ऋषिकेश. उत्तराखंड सरकार द्वारा आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष को भेजे नोटिस के जवाब में आम आदमी पार्टी, ऋषिकेश ने एक प्रेस वार्ता का आयोजन करते हुए कहा कि प्रदेश की बीजेपी सरकार जिस हिंदुत्व के दम पर आज तक दावा करती रही, वो छलावा साबित हुआ है.
आम आदमी पार्टी ने गंगा के अस्तित्व पर भी मुख्यमंत्री की खामोशी को लेकर भी सवाल उठाए हैं. आप ने भाजपा को 2017 के चुनावों में बीजेपी के मुददे की याद दिलाई, जिसमें गंगा के अस्तित्व को सरकार बनते ही 24 घंटे में नहर से गंगा का दर्जा देने की बात की गई थी. यही नहीं जब आम आदमी कार्यकर्ता, तीर्थ पुरोहित और स्थानीय लोग मां गंगा के सम्मान के लिए उतरे तो ये भाजपा सरकार ने आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी और अध्यक्ष को सरकार ने नोटिस भेज दिया. आम आदमी पार्टी ने कहा कि यह नोटिस हिन्दू विरोधी मानसिकता को दशार्ता है.
आम आदमी पार्टी ने कहा कि मां गंगा के अस्तित्व के लिए लड़ना हमारा नैतिक कर्तव्य भी है और राजनैतिक धर्म भी, माँ गंगा के सम्मान की रक्षा के लिये आम आदमी पार्टी सड़कों पर उतरेगी. आम आदमी पार्टी ने कहा कि नोटिस क्या, मां गंगा के सम्मान में अगर हमको जेल भी जाना पड़े तो हम तैयार हैं.