देहरादून. उत्तराखंड में कोरोना के केस 1153 हो गए हैं. राज्य में दोपहर दो बजे के बाद रात (8.00 बजे) और 8 पोजिटिव रिपोर्ट आई हैं, जिससे यह आंकड़ा 1145 से बढ़कर 1153 पर पहुंच गया है. राज्य में ठीक होने का प्रमाण राहत देने वाला है और अब तक 297 लोग ठीक हो चुके हैं. इन 8 नए मामलों में चंपावत से 03, ऊधमसिंह नगर से 01, बागेश्वर से 02, अल्मोड़ा से 01, देहरादून से 01 मामले हैं.
यह भी पढ़ें………….