देहरादून. उत्तराखंड में कोरोना के आज 571 नए मामले सामने आए हैं. आज मिले नए कोरोना मामले में देहरादून 169, नैनीताल 106, ऊधमसिंहनगर 79, हरिद्वार 63, टिहरी गढ़वाल 42, अल्मोड़ा 29, चंपावत 25, पौड़ी 22, उत्तरकाशी 20, बागेश्वर 7, रुद्रप्रयाग 6 व चमोली के 3 लोग संक्रमित पाए गए हैं.
राज्य में अब तक 20398 लोग कोरोना से सक्रमित हो चुके हैं और इनमें से 14012 लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं. राज्य में 6042 एक्टिव केस हैं, जिनका राज्य के कोविड केयर सेंटरों में उपचार चल रहा है. राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 280 है.