देहरादून. आज एक बार फिर कल की अपेक्षा राज्य में कम कोरोना मरीज मिले हैं, जो राज्यवासियों के लिए राहत की बात है. स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना संक्रमित मरीजों की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार आज राज्य में आज 451 और नए मरीजों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है.
राज्य में 4156 एक्टिव केस
उत्तराखंड में कुल संक्रमितों का का आंकड़ा पहुंचा 67239 है. प्रदेश में अभी तक 61432 कोरोना पॉजिटिव मरीज कोरोना को हरा चुके हैं. राज्य में 4156 एक्टिव कोरोना संक्रमितों का उपचार जारी है. अभी तक 1093 लोगों ने कोरोना से जांन गंवाई है.
आज भी 10666 सैम्पल की रिपोर्ट निगेटिव आई है. आज मिले कोरोना संक्रमितों में देहरादून- 115, नैनीताल – 60, चमोली – 48, रुद्रप्रयाग – 47, पौड़ी – 46, अल्मोड़ा – 41, पिथौरागढ़ – 32, हरिद्वार- 20, यूएसनगर – 13, बागेश्वर – 10, टिहरी – 09, चम्पावत – 06 व उत्तराकाशी के 04 लोग शामिल हैं.