देहरादून. उत्तराखंड में कोरोना ने फिर हरिद्वार, देहरादून व उधमसिंहनगर जिले को दहला दिया है। आज राज्य में अबतक के सर्वाधिक 451 मरीज एक दिन में मिले हैं। हरिद्वार में फिर कोरोना के 204 मरीज मिले हैं। देहरादून में भी आज 43 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
नैनीताल में कोरोना से आज भी 73 लोग संक्रमित पाए गए हैं। उधमसिंहनगर में 98 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। उत्तरकाशी 9, टिहरी 11, पिथौरागढ़ 5, पौड़ी 4, अल्मोड़ा के 4 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। आज की 451 संख्या के साथ राज्य में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 5300 हो गया है। राज्य में 3349 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं और 57 लोगों की मौत भी हुई है। उत्तराखंड में एक्टिव केस 1856 हैं। राज्य का रिकवरी रेट 65.17% है।