देहरादून. मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) एवं विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचन्द अग्रवाल ने संविधान दिवस (Constitution Day) के अवसर पर विधानसभा में आयोजित कार्यक्रम में डॉ. भीमराव अम्बेडकर (Dr. Bhimrao Ambedkar) के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष द्वारा संविधान की उद्देशिका की शपथ दिलाई.
मुख्यमंत्री श्री धामी ने विधानसभा अध्यक्ष की उपलब्धियों पर आधारित पुस्तक का विमोचन भी किया. उन्होंने कहा कि हमारा संविधान अनेकों विशेषताओं से भरा हुआ है. संविधान नागरिकों को ना केवल अपने अधिकारों के प्रति सजग बनाता है, बल्कि हमारे कर्तव्यों के प्रति भी जागरूक करता है.
विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचन्द अग्रवाल ने प्रदेशवासियों को संविधान दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारा संविधान हमें अपने अधिकारों एवं कर्तव्यों का बोध कराता है. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा देश के समग्र विकास के लिए हर वर्गों को ध्यान में रखते हुए कार्य किये जा रहे हैं. इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानन्द, स्वामी ईश्वरदास, सचिव विधानसभा श्री मुकेश सिंघल एवं अन्य गणमान्य उपस्थित थे.
अनुसूचित जाति मोर्चे ने किया डॉ बाबासाहेब का स्मरण
संविधान दिवस के अवसर पर देहरादून महानगर में अनुसूचित जाति मोर्चे द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी को स्मरण करते हुए देश के संविधान द्वारा प्रदत्त हमारे कर्तव्यों व दायित्वों की भूमिका पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को माननीय संगठन महामंत्री अजय जी, राष्ट्रीय मंत्री भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा पूर्व सदस्य राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग भारत सरकार डा सुश्री स्वराज विद्वान, पूर्व दायित्व धारी रविंद्र कटारिया महानगर अनुसूचित मोर्चा के अध्यक्ष धर्मपाल का घाघट ने संबोधित किया इस सुभ अवसर पर सभी कार्य करता उपस्थित रहे.