देहरादून। उत्तराखंड में आज कोरोना के 230 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में आज के आंकड़े के बाद कुल संक्रमितों की सँख्या 9632 हो गई है। राज्य में 3334 कुल एक्टिव केस हैं, जबकि कोरोना से 125 लोगों की जान जा चुकी है।
राहत की बात यह है कि अब तक 6134 लोग कोरोना को हरा चुके हैं। आज के पॉजिटिव केस की बात करें तो हरिद्वार से ही 127 लोगों में कोरोना वायरस मिला है, जबकि देहरादून के 34 लोगों में कोरोना मिला है। टिहरी के 11 लोग आज भी संक्रमण से ग्रसित पाए गए हैं।