मुंबई। पौड़ी जनपद के मूल निवासी और मुंबई कौथिग के सक्रिय सदस्य राजेश रमोला पिछले कुछ दिनों से कैंसर के उपचार के लिए नवी मुंबई के खारघर स्थित टाटा अस्पताल में भर्ती हैं। राजेश रमोला के इलाज पर अभी तक उनकी जमा पूंजी खर्च हो चुकी है और आगे के उपचार के लिए बड़ी धनराशि की जरूरत है।
राजेश रमोला के उपचार के लिए मुंबई कौथिग के मुख्य संयोजक मनोज भट्ट व उनकी टीम अस्पताल से लेकर उनके परिवार के साथ कंधे से कंधे मिलाकर खड़ी है। रमोला जी के उपचार पर आने वाले खर्च और परिवार के द्वारा सभी जमा पूंजी खर्च होने के बाद सामाजिक कार्यकर्ता मनोज भट्ट, उद्योगपति सुशील कुमार जोशी, उद्योगपति संजीव सजवाण, देवभूमि स्टोटर्स फाउंडेशन के सचिव लक्ष्मणसिंंह, लोक गायक सुरेश काला, युवा उद्यमी मनोज सिंह दानू, प्रवीण ठाकुर, समाजसेविका एवं फ़िल्म निर्मात्री श्रीमती मीनाक्षी भट्ट, समाजसेविका श्रीमती पुष्पा भट्ट, समाजसेविका नमिता, समाजसेवी बलवीर सिंह रावत, अभिनेता ज्योति सिंह राठौर, समाजसेवी गोविंद मेहता, समाजसेवी लोकेंद्र ओझा और पूरी कौथिग टीम ने संकल्प लिया है कि वे इस मुश्किल घड़ी में राजेश रमोला के परिवार की हर सम्भव मदद करेंगे। इस भावना से उत्तराखंड समाज के लोग राजेश रमोला की मदद कर रहे हैं।
समाजसेवी मनोज सिंह दानू ने बताया कि हम सभी राजेश रमोला जी के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हैं और इसी उद्देश्य से उनकी आर्थिक मदद की अपील देवभूमि स्पोर्ट्स फाउंडेशन के ग्रुप में की गई। मनोज दानू ने बताया कि इस अपील पर लोगों ने अच्छा समर्थन दिया है और कल करीब 5 घन्टे में एक लाख रुपए से ज्यादा उनके खाते में जमा हुए हैं। मनोज दानू ने बताया कि इस बारे में उन्होंने कौथिग फाउंडेशन के पदाधिकारियों से भी बात की है और वे भी उनके लंबित बिलों के भुगतान के अलावा एक बड़ी राशि राजेश रमोला के उपचार के लिए देंगे। बता दें कि पहले ही दिन लोगों ने रमोला की मदद के हाथ बढ़ाए हैं और अपनी अपनी ओर से हर संभव आर्थिक सहयोग कर रहे हैं।
कौथिग फाउंडेशन को लिखा पत्र
बता दें कि राजेश रमोला प्रिंटिंग कारोबार से जुड़े रहे हैं और सोशल मीडिया पर पोस्ट एक पत्र के मुताबिक, उन्होंने मुंबई कौथिग 2019 तक इनविटेशन कार्ड आदि हजारों रुपए की सामग्री कौथिग फाउंडेशन की छापी थी। इस बीमारी के बीच उन्होंने एक पत्र कौथिग फाउंडेशन के नाम लिखा है, जिसमें उन्होंने वर्ष 2019 से पहले का करीब डेढ लाख रुपए बकाया बिल देने का अनुरोध किया है।
लंबित बिल का भुगतान जल्द होगा : हीरा सिंह भाकुनी (अध्यक्ष कौथिग फाउंडेशन)
कौथिग से जुड़े रहे लोगों ने भी कौथिग फाउंडेशन से जीवन और मौत से संघर्ष कर रहे राजेश रमोला का वर्षो से लंबित बिल का भुगतान करने की अपील की है। इस बारे में जब कौथिग फाउंडेशन के अध्यक्ष हीरा सिंह भाकुनी जी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि कौथिग फाउंडेशन के अबतक के बकाया बिलों का करीब शत प्रतिशत भुगतान किया जा चुका है। राजेश रमोला के यदि कोई बिल बाकी हैं तो उनका भी जल्द भुगतान किया जाएगा। इस बारे में कौथिग फाउंडेशन कार्याध्यक्ष सुशील जोशी जी ने बताया कि कोई भी बिल लंबित था तो उसके इन्वाइस हमें बताया जाना चाहिए था। हालांकि राजेश रमोला हमारी टीम का हिस्सा रहे हैं और अगर उनका बिल बकाया है तो अन्य पदाधिकारियों से बातकर जल्द भुगतान किया जाएगा।
आप भी यहां कर सकते हैं मदद
- खाता संख्या 22850110013786
- IFS code UCBA0002285
- खाताधारक का नाम- BINDU R. RAMOLA













