टिहरी. विधायक टिहरी किशोर उपाध्याय द्वारा जोशीमठ की संवेदनशील स्थिति के आलोक में जिला प्रशासन से अपेक्षा की है कि टिहरी बाँध की पेरा-फेरी में बसे गावों का भू-धँसाव की स्थिति का आकलन करें और उत्पन्न समस्याओं का निराकरण करें।
चम्बा शहर में सुरंग निर्माण से भी कुछ समस्यायें उत्पन्न हुई हैं। भवनों में दरारें आयीं हैं, उनका भी आकलन कर सुरक्षात्मक कदम उठाये जाएं।
उन्होंने कहा कि नई टिहरी, चम्बा आदि शहरों और क़स्बों की धारण क्षमता का भी सुरक्षा की दृष्टि से आकलन किया जाना आवश्यक हो गया है।
टिहरी के विधायक ने कहा कि नई टिहरी के बौराड़ी क्षेत्र में सीवरेज सिस्टम न होने से स्थिति जटिल होती जा रही है। जल संस्थान को इस सम्बन्ध में सुधारात्मक कार्य करने को कहा। वहीं अध्यक्ष नगर पालिका टिहरी से नई टिहरी को Take Over किये जाने के संबंध में एक बैठक आहूत करने का आग्रह किया है.

 
	    	 
		    










 
                