घनसाली। टिहरी जनपद के भिलंगना ब्लॉक के पिलखी अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाएं बढाने की मांग को लेकर क्षेत्र के युवाओं ने शनिवार को अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। करीब एक महीने पहले रेफर करने के बाद बहन अनीशा की मौत और अब फिर इसी तरह के मामले में 22 वर्षीय रवीना कठैत की मौत से घनसाली विधानसभा क्षेत्र की जनता में भारी आक्रोश है।
अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं की मांग को लेकर युवा नेता सन्दीप आर्य, जिला पंचायत सदस्य, हड़ियाना मल्ला श्री विक्रम सिंह घनाता, जिला पंचायत सदस्य चक्रेडा श्री अनुज शाह, सामाजिक कार्यकर्ता श्री हरीश रावत, युवा नेत्री सुनीता रावत, लोक गायक श्री शांति श्रीवान, क्षेत्र पंचायत सदस्य श्री पुरषोत्तम, मुकेश आर्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य श्री नित्यानंद कोठियाल, श्री नरेंद्र रावत जी, श्री शूरवीर सिंह रावत, संजय शाह आदि शनिवार को अनिश्चतकालीन धरने पर बैठ गए।
धरने के पहले दिन जिला प्रशासन के साथ जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्री श्याम विजय जी ने धरना स्थल पर बैठे युवाओं से बातचीत कर स्वास्थ्य सुविधाओं को दुरुस्त करने का आश्वासन दिया। लेकिन धरने पर बैठे युवाओं ने कहा कि इससे पहले भी जनप्रतिनिधियों और स्वास्थ्य विभाग ने सिर्फ आश्वासन ही दिए हैं और एक के बाद एक बहन की जान जा रही है। इसलिए जबतक अस्पताल में महिलाओं के उपचार की समुचित व्यवस्था नहीं की जाती धरना जारी रहेगा।
स्वास्थ्य सुविधाओं की मांग को लेकर धरना दे रहे जिला पंचायत सदस्य विक्रम घनाता ने कहा कि हम अब यह लड़ाई निर्णायक दौर में पहुंचाने के लिये धरने पर बैठे हैं और जब तक सरकार ने पिलखी और बेलेश्वर अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाओं को नहीं सुधारने के प्रयास नहीं किए यह धरना जारी रहेगा।
युवा नेता सन्दीप आर्य ने सभी क्षेत्रवासियों से स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन स्वास्थ्य में भागीदारी निभाने की अपील की है। जिला पंचायत सदस्य अनुज शाह ने कहा कि वे जिस दिन से जिला पंचायत सदस्य बने हैं उसी दिन से घनसाली की स्वास्थ्य सुविधाओं को उठा रहे हैं, लेकिन जिला प्रशासन की तरफ से सिर्फ आश्वासन ही मिल रहे हैं। इसलिए अब जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं हुई हम पिलखी अस्पताल में धरना जारी रखेंगे।
वहीं, अपने गीतों से उत्तराखंड की तमाम अव्यवस्थाओं को उठाने वाले युवा लोक गायक श्री शांति श्रीवान ने कहा कि पिलखी अस्पताल सिर्फ रेफर सेंटर बन कर गया है। इसे लोगों के उपचार का केंद्र बनाना होगा। उन्होंने दोहराया कि घनसाली विधानसभा क्षेत्र में उपजिला अस्पताल की सख्त जरूरत है और जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होती अब हम पीछे नहीं हटेंगे। शनिवार शाम को धरना दे रहे युवाओं ने बहन रवीना कठैत को श्रद्धांजलि देते हुए संकल्प लिया कि अब इन घटनाओं की पुनरावृत्ति बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
ये हैं युवाओं की मांगें
1- पिलखी अस्पताल व बेलेश्वर् अस्पताल का उच्चीकरण कर इसे उपजिला अस्पताल में परिवर्तित किया जाए।
2-सीएचसी पिलखी अस्पताल व बेलेश्वर् अस्पताल मे अनुभवी चिकित्सक की तैनाती सुनिश्चित की जाए।
3- बेलेश्वर अस्पताल व पिलखी अस्पताल में अल्ट्रासाउंड और एक्सरे तकनीशियन की तत्काल नियुक्ति की जाए।
4- रवीना कठैत व अमिशा रावत के उपचार मे लापरवाही के लिए जिम्मेदार पिलखी अस्पताल के डॉक्टरों की जवाबदेही तय की जाय
5- अनीशा व रवीना के परिजनों को 20,20 लाख की आर्थिक सहायता दी जाय।












