घनसाली. शनिवार को घनसाली के विधायक श्री शाक्ति लाल शाह ने पट्टी नैलचामी में रामलीला के समापन समारोह में भगवान राम का आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर भाजपा के स्थानीय पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। विधायक श्री शाक्ति लाल शाह ने कहा कि क्षेत्र में भव्य और दिव्य भगवान श्री राम की लीलाओं को समय-समय पर आयोजन किए जाते रहने चाहिए। उन्होंने कहा कि हर गांव में इस तरह भगवान श्री राम की लीला का मंचन होना चाहिए।
बतादें कि अनूसूचित मोर्चा भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष शाक्ति लाल शाह इन दिनों प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण को समर्पित सरकार के सफलतम 9 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर जिले में भाजपा महाजनसंपर्क अभियान के तहत सरकार की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने सक्रिय हैं।
दूसरी तरफ घनसाली विधानसभा क्षेत्र की जनता और कार्यकर्ताओं ने घनसाली विधानसभा को राज्य मंत्रिमंडल में स्थान मिले, इसके लिए मुहिम छेड़ रखी है। घनसाली की जनता राज्य मंत्रिमंडल में क्षेत्र की भागीदारी की मांग कर रही है और विधायक शाक्ति लाल शाह जी को मंत्री पद मिले, अपनी आवाज बुलंद कर रही है। उत्तराखंड मंत्रिमंडल में परिवहन मंत्री चंदनराम दास के निधन से जगह खाली है और इस बार घनसाली की जनता मंत्रिमंडल में घनसाली को स्थान मिले, अपनी आवाज पुरजोर तरीके से पार्टी नेताओं तक पहुंचा रही है।
क्षेत्र के राजनीतिक सूत्रों ने बताया कि इस बार अगर मंत्रिमंडल विस्तार होता है तो शक्तिलाल शाह का दावा काफी मजबूत है और विधायक शाह ने भी पार्टी के बड़े नेताओं से संपर्क तेज कर दिया है। राजनीतिक सूत्रों ने बताया कि आगामी सालों में घनसाली विधानसभा के परिसीमिन के बाद सीट का स्वरुप बदलने की प्रबल संभावना है और शक्तिलाल शाह के लिए यह कार्यकाल काफी महत्वपूर्ण है और वे सांसद से लेकर गुजरात के पावरफुल नेताओं तक अपने संपर्क व मेलजोल बढ़ाकर पूरी कोशिश में जुटे हैं।
गौरतलब हो कि विधायक शक्तिलाल शाह ने लगातार अपने विधानसभा क्षेत्र से दो बार भाजपा का परचम बड़े अंतर से जीतकर लहराया है और वे पार्टी में निष्ठावान नेता के रूप में जाने जाते हैं। विधायक शक्तिलाल के कार्यकाल में भारतीय जनता पार्टी घनसाली में मजबूत हुई है और जिला पंचायत से लेकर प्रमुख तक सभी जगह भाजपा को जिता कर पार्टी को सत्ता दिलाई है। ऐसे में अब वे भगवान राम की शरण में हैं और उनके कार्यकर्ता उनके लिए प्रभु राम से मंत्रिमंडल में जगह की दुआएं मांग रहे हैं।