नवी मुंबई। उत्तराखंड के प्रवासियों को नवी मुंबई में किसी भी प्रकार की चिंता करने की जरूरत नहीं। यहां हम उनका पूरा ध्यान रखते हैं। उन्हें जब भी किसी भी प्रकार की मदद की आवश्यकता हो, मैं हमेशा उनके दुख-सुख में साथ खड़ा हूं। यह बातें देवभूमि प्रतिभा संस्कृति फाउंडेशन (Devbhoomi Pratibha Culture Foundation) की ओर से उलवे में आयोजित मेरी बोली भाषा उत्तराखंडी नाट्य प्रतियोगिता एवं भारत रत्न पं.गोविंद बल्लभगढ़ पंत संस्कृति सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे भाजपा के युवा नेता प्रीतम म्हात्रे (Pritam Mhatre) ने कही।
युवा नेता प्रीतम म्हात्रे ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड के लोगों से मेरा पारिवारिक नाता रहा है और जब मैं छोटा था, उस दौर से ही उत्तराखंड मूल के श्री दिनेश ढौंडियाल अंकल जी हमारे पारिवारिक सदस्य जैसे हैं। उन्होंने कहा कि देवभूमि और संतभूमि की बोली भाषा के संरक्षण के लिए देवभूमि प्रतिभा संस्कृति फाउंडेशन की यह पहल सराहनीय है।
उलवे के भूमि पुत्र सभागार में उलवे, बेलापुर, खारघर, कलंबोली, खांदाकालोनी, नेरुल, पनवेल में रहने वाले उत्तराखंड मूल के सैकड़ों लोगों को संबोधित करते हुए म्हात्रे ने कहा कि उत्तराखंड समाज के लोगों को जब भी सामाजिक कार्य के लिए किसी सभागार की जरूरत होगी, उन्हें बिना किस शुल्क के हॉल उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के लोग मेहनती ही नहीं दुनिया में सबसे विश्वसनीय भी होते हैं। यहीं कारण है कि उनकी प्रतिष्ठित कंपनी में फाइनेंस अधिकारी का जिम्मा भी उत्तराखंड मूल की ही महिला संभाल रही हैं।
इस अवसर पर उत्तराखंड समाज के लोगों ने युवा नेता प्रीतम म्हात्रे जी से निवेदन किया कि वे उलवे या पनवेल में उत्तराखंड समाज की सामाजिक सांस्कृतिक गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए एक भवन बनाने हेतु सिडको से भूखंड दिलाने के लिए प्रयास करें। उन्होंने आश्वासन दिया कि वे उत्तराखंड समाज की इस मांग को सिडको तक अवश्य पहुचाएंगे।
इस अवसर पर उत्तराखंड राज्य खेल परिषद के उपाध्यक्ष हेमराज बिष्ट, नवी मुंबई मनपा के पूर्व नगरसेवक बहादुर बिष्ट, पूर्व एनएसजी कमांडो लक्की बिष्ट, सांई संस्था के समासेवी रवि पाटील, कामेडियन जॉनी रावत, मुंबई कौथिग के संयाेजक मनोज भट्ट, फिल्म अभिनेता ज्योति राठौर, लोक गायक सुरेश काला, व्यवसाई सुशील कुमार जोशी, समाजसेवी दिनेश ढौंडियाल, युवा व्यवसाई मनोज दानू, पत्रकार गोविंद आर्य, भाजपा आईटी सेल के हेम पांडे आदि मौजूद थे। देवभूमि प्रतिभा संस्कृति फाउंडेशन के संयोजक व उत्तराखंडी युवा समाजसेवी प्रवीण ठाकुर ने सभी अतिथियाें का आभार माना।