देहरादून. होम क्वारंटाइन पर आज सरकार ने महत्वपूर्ण बात कही है. मुख्य सचिव श्री उत्पल कुमार सिंह ने कहा कि सरकार ने प्रदेशों से आने वाले लोगों के लिए होम क्वारंटाइन की व्यवस्था की है. कई गांवों में बाहर से आए लोगों के साथ दिक्कतें आई हैं, जिसके लिए लोगों को होम क्वारंटाइन की व्यवस्था को समझना पड़ेगा. मुख्य सचिव श्री उत्पल कुमार ने कहा जो लोग अन्य प्रांतों से अपने घर आ रहे हैं, वे वैसे ही इतने दिनों से परेशान होकर आ रहे हैं और यह लोगों को समझना होगा.
उन्होंने कहा कि जब व्यक्ति अपने घर पहुंचते हैं तो उन्हें अलग कमरे में रखें, सामाजिक दूरी का पालन करें. होम क्वारंटाइन के नियमों का पालन करना जरूरी है. आस पास के लोगों को भी नियमों की जानकारी आवश्यक है और वे लोग भी लोग मास्क पहनकर रखें. होम क्वारंटाइन में वह व्यक्ति अपने दो गज की सामाजिक दूरी का पालन करें.
मुख्य सचिव श्री उत्पल कुमार ने कहा हमने पिछले दिनों ग्राम प्रधानों को भी इस व्यवस्था में सहयोग के लिए भी व्यवस्था में शामिल किया था और प्रशासन भी लगातार व्यवस्था में जुटा है और सभी नियमों का पालन कर किसी व्यक्ति में कोई कोरोना का लक्षण दिखता भी है तो सरकार ने उसके लिए भी सारी व्यवस्थाएं की हैं. जनता को किसी तरह घबराने की जरूरत नहीं है.












