टिहरी. शुक्रवार 30 जून 2023 को राजकीय शिक्षक संघ गढ़वाल मंडल कार्यकारिणी के द्वारा वर्तमान में हुए स्थानांतरण में घोर अनियमितता पाए जाने पर गहरा रोष प्रकट किया है। इस सम्बंध में निदेशक विद्यालयी शिक्षा को ज्ञापन भी प्रस्तुत किया। वर्तमान में जारी स्थानांतरण सूची में बहुत खामियां पाई गई जो विभागीय कार्यशैली पर एक प्रश्न है।
शिक्षक संघ ने कहा कि गंभीर बीमार विकलांग शिक्षकों का मेडिकल बोर्ड का प्रमाण पत्र होने के बावजूद अनिवार्य स्थानांतरण कर दिया गया। कई शिक्षकों की सेवा दुर्गम में अधिक होने के बावजूद उनसे कनिष्क कम गुणांक वाले शिक्षकों को सुगम में स्थानांतरित कर दिया गया। इसी तरह सुगम क्षेत्र में अधिक गुणांक वाले शिक्षकों के स्थान पर कम गुणांक वाले शिक्षकों को अनिवार्य में दुर्गम में स्थान स्थानांतरित किया गया जिसे शिक्षकों में काफी रोष व्याप्त है।
इस संबंध में मंडल अध्यक्ष श्याम सिंह सरियाल के द्वारा निदेशक को ज्ञापन देकर कहा कि शीघ्र ही इसमें गलत स्थानांतरणों को निरस्त करने की मांग की है और 10 जुलाई तक कार्यभार ग्रहण करने के लिए समय वृद्धि प्रदान करने की मांग की, साथ ही जिन शिक्षकों का गलत स्थानांतरण हुआ और उनके प्रतिवेदन विद्यालय शिक्षा को प्राप्त हैं। उनके प्रतिवेदन के निस्तारण होने तक कार्य मुक्त न करने की मांग रखी गई।
राजकीय शिक्षक संघ गढ़वाल मंडल कार्यकारिणी ने कहा कि चहेते शिक्षकों को फलित रिक्ति में स्थानांतरित कर दिया गया, जबकि आम शिक्षकों को फलित रिक्ति में स्थानांतरण नहीं किया गया। कहा गया है कि कई शिक्षकों को विकल्प के आधार पर विद्यालय आवंटित नहीं किए गए और ऐसी भी खामियां हैं कि ऊपर के विकल्प छोड़ते हुए अंतिम विकल्प प्रदान किए गए, जबकि कनिष्ठ गुणांक वाले शिक्षक को वह विकल्प दे दिए गए जो न्याय उचित नहीं है। जिन शिक्षकों के स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति प्रदान कर दी गई थी, उनके भी स्थानांतरण कर दिए गए जो विभाग की कार्यशैली पर एक बड़ा प्रश्न चिन्ह है।
राजकीय शिक्षक संघ गढ़वाल मंडल यह मांग करती है कि जो गलत ट्रांसफर किए गए उनकी जांच की जाए और जिन शिक्षकों ने विकल्प दिया था उसी के आधार पर उनकी विद्यालय आबंटित किया जाए तथा जिन शिक्षकों ने दुर्गम में बने रहने का बता विकल्प दिया था उनके आवेदनों पर भी सुनवाई की जाए, जिससे शिक्षकों में अधिकारियों के प्रति विश्वास बनाए रखें।
गढ़वाल मंडल कार्यकारिणी ने गलत स्थानांतरण का विरोध किया है और आगे आने वाले समय में यदि शिक्षकों को न्याय नहीं मिला तो आंदोलन भी करेगी। इस दौरान मंडल अध्यक्ष श्याम सिंह सरियाल, सयुंक्त मंत्री क्रोधा नेगी, संगठन मंत्री गीतांजली जोशी, कोषाध्यक्ष राजेश भट्ट, रविंद्र सिंह राणा धर्मवीर सिंह, दिनेश रावत आदि मौजूद रहे।












