घनसाली. अवैध नशे का कार्य करने वालों के विरुद्ध टिहरी पुलिस के घनसाली थाना क्षेत्र की कार्यवाही में 20 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ एक अभियुक्त भिलंग से गिरफ्तार किया गया है.
SSP जनपद टिहरी गड़वाल के आदेशानुसार, अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर के निकट पर्यवेक्षण में अवैध शराब की बिक्री व मादक पदार्थों की तस्करी की रोक थाम के लिए जनपद में विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें सभी थानाध्यक्षों को अवैध नशे के विरुद्द सख्त कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है.
इसी के तहत 28.02.2023 को थाना घनसाली पुलिस द्वारा गुरुलाल पुत्र सोहनदास निवासी ग्राम ज्यून्दाणा, पो. ओ. पोखार पट्टी भिलंग थाना घनसाली जनपद टिहरी गढ़वाल को 20 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है, जिसके सम्बन्ध में थाना घनसाली पर मुअसं -11/2023 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया है. इस कार्रवाई को पुलिस टीम के उप निरीक्षक कमल कुमार, सीटी अमित राठौर, सीटी नितिन कुमार ने सफल किया है.