ऊधमसिंहनगर. जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू (District Magistrate Smt. Ranjana Rajguru) ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये निर्वाचक नामावलियों के विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम की समीक्षा की. डीएम एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू ने कार्य में लापरवाही बरतने वाले बीएलओ के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये.
उन्होंने स्पष्ट निर्देश देते हुए कि निर्वाचन प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी. सभी अधिकारी व कर्मचारी पूरी संजीदगी से कार्य करना सुनिश्चित करें. उन्होंने बीएलओ के कार्यों की रैण्डमली जॉच करने के निर्देश सभी उप जिलाधिकारियों को दिये. उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि इआरओ फार्म में कमी होने की दशा में सम्बन्धित को कमियां दूर करने के लिए सुनवाई का अवसर देने के निर्देश दिये. उन्होंने दिव्यांग मतादाताओं के साथ ही 80 वर्ष की आयुवर्ग के व्यक्तियों को चिन्हित कराने के निर्देश जिला समाज कल्याण अधिकारी को दिये.
जिलाधिकारी महोदया ने वर्ष 2003 व 2004 में जन्में व्यक्तियों की सूची जिला पंचायराज अधिकारी व सम्बन्धित निकायों के अधिकारियों को तुरन्त उपजिलाधिकारियों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये. उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों व सीओ को आपसी तालमेल से कार्य करने के निर्देश दिये. उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की कठिनाई आने पर तत्काल जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी या अपर जिलाधिकारी को सूचित करना सुनिश्चित करें ताकि कठिनाई का समय से निस्तारण किया जा सके.











