नवी मुंबई। मुंबई में प्रवासी उत्तराखंडियों की सामाजिक, सांस्कृतिक और खेल गतिविधियों को निरंतर आगे बढ़ा रही सामाजिक संस्था देवभूमि स्पोर्ट्स फाउंडेशन के कार्यालय का शुभारंभ कई सामाजिक प्रतिनिधियों की मौजूदगी में 19 अक्टूबर को सीवुड, नवी मुंबई में किया गया।

देवभूमि स्पोर्ट्स फाउंडेशन, मुंबई श्री सुरेश राणा जी के नेतृत्व में खेल प्रतिभाओं को तरासने, उत्तराखंड की लोक संस्कृति के उत्सव और प्रवासी समाज के विभिन्न सामाजिक सरोकारों को निरंतर आगे बढ़ा रहा है। उत्तराखंड के युवाओं को खेल के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के अवसर उपलब्ध कराने के लिए संस्था का नवी में कार्यालय उत्तराखंड समाज के युवाओं से निरंतर जुड़ाव की सामाजिक प्रतिबद्धता का एक और बड़ा कदम माना जा रहा है।
पिछले एक दशक से भी ज्यादा समय से श्री सुरेश राणा जी की अध्यक्षता में देवभूमि स्पोर्ट्स फाउंडेशन ने उत्तराखंड प्रीमियर लीग (UPL) आयोजित कर इसे मुंबई ही नहीं, देश में सबसे लोकप्रिय क्रिकेट टूर्नामेंट बनाया है। इससे जहां मुंबई में क्रिकेट के जरिए प्रवासी युवाओं की प्रतिभा तरासने में मदद मिली है, वहीं नई पीढ़ी का अपने समाज से जुड़ाव और गहरा हुआ है। देवभूमि स्पोर्ट्स फाउंडेशन के कार्यालय के शुभारंभ पर समाजसेवी और बूंखाल की भगवती के पुरोहित श्री रमेश गोदियाल ने कहा कि यह क्षण समस्त उत्तराखंडी समाज के लिए गर्व और उत्साह का विषय है। इससे संस्था की सामाजिक जिम्मेदारी का भाव झलकता है।
इस अवसर पर देवभूमि स्पोर्ट्स फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री सुरेश राणा जी ने कहा कि नवी मुंबई में संस्था का कार्यालय खोलने का मुख्य उद्देश्य मुंबई और आसपास के क्षेत्रों में बसे उत्तराखंड मूल के भाइयों–बहनों को और अधिक सशक्त, संगठित एवं सक्षम बनाना है। इससे अब लोगों से सतत जनसम्पर्क, खेल प्रोत्साहन और सामाजिक गतिविधियों को संचालित करना और सुगम होगा । यह कार्यालय आनेवाले समय में उत्तराखंड के युवाओं को प्रतिभावान बनाने के लिए प्रमुख केंद्र के रूप में कार्य करेगा।

उन्होंने उम्मीद की कि देवभूमि स्पोर्ट्स फाउंडेशन सभी पदाधिकारियों, सहयोगियों, समर्पित कार्यकर्ताओं के संकल्प, प्रयास और परिश्रम से सामाजिक कार्यों में पारदर्शिता के नए मानदंड स्थापित करेगा। इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष श्री सुरेश राणा जी ने समस्त उत्तराखंडी समाज से सहयोग की अपील की। इस अवसर पर समाजसेवी श्री चामूसिंह राणा, प्रमुख पर्वतारोही विजया पंत तुली, पूर्व नगरसेवक बहादुर सिंह बिष्ट, फिल्म अभिनेता ज्योति राठौर, साहित्यकार राकेश पुंडीर, लोक गायक सुरेश काला जी, युवा व्यवसाई श्री मनोज भट्ट, कौथिग फाउंडेश के कार्याध्यक्ष व ट्रस्टी सुशील कुमार जोशी, युवा समाजसेवी श्री प्रवीण ठाकुर, कौथिग के संस्थापक श्री बलबीर सिंह रावत, समाजसेवी लक्ष्मण सिंह ठाकुर, लक्ष्मण नेगी आदि मौजूद थे।













