विनकखाल. बूढाकेदार के ग्राम भौंदी, रगस्या, आगर में 27वां निशुल्क चिकत्सा शिविर का आयोजन हाल ही में रावत क्लीनिक विनकखाल में किया गया. डॉक्टर गोविंद सिंह रावत (बीएचएमएस) के द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली होम्योपैथी औषधि आर्सेनिक एल्बम 30 का वितरण किया गया.
शिविर में भारत सरकार के आयुष मंत्रालय द्वारा covid-19 के बचाव हेतु बताई गई आर्सेनिक एल्बम 30 सभी महिलाओं, पुरुषों व बच्चों को दी गई. इस दौरान डॉ. गोविंद सिंह रावत ने लोगों को करोना जैसी महामारी से बचाव के लिए जागरूक किया. इस अवसर पर सभी लोगों को मास्क भी वितरित किए गए.

शिविर में ग्राम प्रधान रगस्या, भौंदी, श्रीमती अनीता रमोला, भूत पूर्व प्रधान श्री रमेश चंद रमोला, क्षेत्र पंचायत सदस्य श्री अब्बल धनवान, प्रदीप जोशी क्षेत्र पंचायत चानी, श्री वाचस्पति नगवान, श्री सुशील सेमवाल, श्री जयदीप, श्री सतीश रतूडी, श्री चंद्रदीप नगवान, सामाजिक कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अंजू छनवान, श्रीमती आरती नगवान, श्रीमती संगीता राणा, श्रीमती कविता देवी उपप्रधान, श्रीमती कमला देवी आशा कार्यकत्री, श्री कृपालाल, श्री जमुना प्रसाद सेमवाल, श्री रविंद्र सिंह, आगर के प्रधान श्री उनत सिंह नेगी, श्री नरेन्द्र चौहान, रोशनी देवी, मीना देवी, सावित्री देवी आगनवाड़ी कार्यकत्री, ग्राम आगर व अन्य गणमान्य लोग मैजूद रहे.
क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों व समाजसेवियों का रहा मुख्य सहयोग
covid-19 निशुल्क शिविर को सफल बनाने के लिए धनपाल सिंह रावत, बीडीसी सदस्य खवाडा, समाजसेवी मान सिंह कंडारी, धनसिंह कंडारी अध्यापक, गोकुल सिंह रावत नवेद्र सिंह रावत, अमृत सिंह रावत आदि ने मुख्य सहयोग दिया. श्री बी.एस. रावत अध्यक्ष ज्वालामुखी मंदिर बिनकखाल ने सभी ग्रामवासियों को निशुल्क शिविर का लाभ लेने के लिए धन्यवाद दिया. इस शिविर को आयोजित करने और कोरोना महामारी में आर्सेनिक एल्बम 30 वितरण करने के लिए क्षेत्र के समाजसेवियों ने डा. रावत व पूरी टीम का आभार जताया.
50,000 से ज्यादा लोगों को स्वास्थ्य लाभ
उल्लेखनीय है कि डॉक्टर गोविंद रावत (बीएचएमएस) रावत क्लीनिक विनकखाल द्वारा समय समय पर स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रमों के प्रयास किए जाते रहे हैं. आजकल पूरे विश्व भर में कोरोना जैसी महामारी से लोग त्रस्त हैं, ऐसे में कई डाक्टरों ने बीमारी के भय से जहां अपनी क्लीनिक भी बंद कर रखी हैं, वहीं रावत क्लीनिक विनकखाल भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुसार अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन कर रहा है. रावत क्लीनिक के द्वारा निशुल्क शिविर का आयोजन भिलंगना क्षेत्र में किया जा रहा है और लगभग सभी क्षेत्रों में 50,000 से ज्यादा लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग, मास्क, विक्रमा होम्योपैथिक औषधि आर्सेनिक एल्बम 30 और सैनिटाइजर का वितरण किया जा रहा है.

 
	    	 
		    










