टिहरी. एक दिन 22 मार्च को जनता ने शत प्रतिशत जनता कर्फ्यू में प्रशासन का साथ दिया था, लेकिन अगले ही दिन जनता फिर आवाजाही करने लगी. उत्तराखंड में लाकडाउन है और जनता सरकार के निर्देशों को पालन करे, इसके लिए टिहरी के एसएसपी ने जनता से अपील करते हुए कहा कि कोई भी नागरिक कर्फ्यू का उल्लंघन नहीं करे.
टिहरी गढ़वाल के एसएसपी श्री योगेंद्र सिंह रावत ने निर्देश दिया है कि कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया या अन्य तरह से अफवाह न फैलाए. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों पर भी एक अलग से सेल का गठन किया गया है जो इस पर नजर रखेंगे और अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ मुकदमा के कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
श्री रावत ने कहा कि अगर लोगों ने सरकार के निर्देशों को पालन नहीं किया तो ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस एक्शन लेगी. टिहरी गढ़वाल के एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर जहां देश दुनिया चिंतित है, वहीं उत्तराखंड सरकार भी अपने राज्यवासियों की सुरक्षा को लेकर अनेक उपाय कर रही है और इसीलिए 31 मार्च तक लॉकडाउन किया हुआ है.
कोरना वायरस की रोकथाम के लिए टिहरी जिले की सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है और जो लोग कर्फ्यू का उल्लंघन कर रहे हैं उनका चालान किया जा रहा है. एसएसपी ने कहा कि जरूरी वस्तुओं के लिए सुबह 7:00 से 10:00 बजे तक दुकानें खुली रहेंगी और 10:00 बजे के बाद कड़ाई से कर्फ्यू का पालन किया जाएगा.

 
	    	 
		    










