घनसाली। राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती पर जहां प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने उत्तराखंड के सतत विकास की तसवीर पेश करने की कोशिश की, वहीं धामी सरकार के विधायक शक्तिलाल शाह की 8 साल की अकर्मण्यता से उत्तराखंड सरकार के जश्न में पलीता लग गया। रविवार को जहां सरकार देहरादून में राज्य के विकास के दावे गिना रही थी, वहीं स्वास्थ्य सुविधाओं और सीएमओ टिहरी के इस्तीफे की मांग को लेकर पिलखी में युवा झील में उतर गए और मोबाइल टॉवर पर चढ़ गए।
शक्तिलाल शाह जिस विधानसभा क्षेत्र घनसाली से लगातार दो बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के चेहरे पर जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं उनके क्षेत्र घनसाली में स्वास्थ्य व्यवस्था के खिलाफ घनसाली जन स्वास्थ्य संघर्ष समिति के बैनर तले 25 अक्टूबर से पिलखी में अनिश्चितकालीन धरना जारी है।
विगत 15 दिन से चल रहे युवाओं के शांतिपूर्ण धरना आंदोलन में शनिवार रात वार्ता करने पहुंचे टिहरी जनपद के सीएमओ श्याम विजय ने धरना देने वाले युवाओं को समझाने के बजाय अपने गैरजिम्मेदाराना बयान से ओर भड़का दिया।
सीएमओ श्याम विजय जब आंदोलित युवाओं से बातचीत कर रहे थे, उन्होंने कह दिया कि पूरब सिंह को तो मरना ही था। हालांकि उन्होंने बाद में अपने शब्दों की चूक को महसूस करने की बात मानी, लेकिन इससे अनिश्चितकालीन धरना देने वाले युवा भड़क गए। इसका असर राज्य निर्माण की 25वीं वर्षगांठ की सुबह देखने को मिला और आंदोलनकारी सीएमओ के इस्तीफे की मांग को लेकर उग्र हो गए।
सीएमओ के इस्तीफे की मांग को लेकर हड़ियाना मल्ला से जिला पंचायत सदस्य विक्रम सिंह घनाता और घनसाली जन स्वास्थ्य संघर्ष समिति के संयोजक अजय कंसवाल सीएमओ के गैरजिम्मेदाराना बयान के खिलाफ पिलखी में टॉवर पर चढ़ गए, जबकि आंदोलन के अध्यक्ष अनुज शाह, क्षेत्र पंचायत सदस्य पनगरियाना पुरुषोत्तम, संजय शाह व अन्य पिलखी में टिहरी बांध की झील में उतर गए।
इस दौरान पुलिस प्रशासन ने झील और टॉवर पर चढ़े प्रदेशनकारियों को मनाने की कोशिश की लेकिन उन्होंने जबतक सीएमओ का निलंबन नहीं होता, तब तक नीचे उतरने से इनकार कर लिया। जब टॉवर पर चढ़े युवाओं की भी प्रशासन ने कोई सुध नहीं ली तो आंदोलनकारी ओर भड़क गए और युवनेता सन्दीप आर्य, विनोद शाह, सुनीता रावत, शांति श्रीवान आदि लोग बड़ी संख्या में खेत मे ही बैठ गए। काफी समझाने के बाद एसडीएम घनसाली ने युवाओं को शांत कराया और उन्हें नीचे उतारा।
बतादें कि घनसाली विधानसभा क्षेत्र में लचर स्वास्थ्य व्यवस्था के खिलाफ घनसाली जन स्वास्थ्य संघर्ष समिति के नेतृत्व में 25 अक्टूबर से दिन रात 24 गुणा 7 अनिश्चितकालीन धरना जारी है। ये युवा पिलखी और बेलेश्वर अस्पताल में समुचित स्वास्थ्य व्यवस्था ठीक करने, इन दोनों में से किसी एक को उपजिला अस्पताल बनाने के अलावा अनीशा रावत, रवीना कठैत और पूरब सिंह के परिजनों को यथोचित मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं।











