देहरादून। जब किसी क्षेत्र की जनता का अपने चुने हुए जनप्रतिनिधियों से भरोसा उठने लगता है, तो लोग अपने मुद्दों को लेकर खुद सड़कों पर उतरने लगते हैं। ऐसी ही स्थिति इन दिनों स्वास्थ्य, सड़क और आपदा के मुद्दे पर टिहरी जनपद के घनसाली विधानसभा क्षेत्र में देखने को मिल रही है। वहां स्वास्थ्य, सड़क और आपदा से हुए नुकसान से आहत लोग खुद आवाज बुलंद कर रहे हैं।
परिणाम स्वरूप लोगों के जनाक्रोश को देखते हुए अब स्थानीय विधायक शक्तिलाल शाह भी सक्रिय हो गए हैं। वे इन मुद्दों के तत्कालिक समाधान के लिए जुट गए हैं। दो दिन पहले बेलेश्वर अस्पताल में सर्जन की नियुक्ति कराने के बाद अब क्षेत्र की छतिग्रस्त सड़कों को सुधारने की मांग को लेकर सरकार से पत्र व्यवहार कर रहे हैं। इसी कड़ी में विधायक शक्तिलाल शाह जी ने गुरुवार को देहरादून सचिवालय में मुख्य सचिव उत्तराखंड शासन से मुलाकात की और विधानसभा घनसाली क्षेत्र के अन्तर्गत विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में दैविय आपदा से हुए क्षति का उचित आंकलन करवाने की मांग की।
विधायक शक्तिलाल शाह ने इस सम्बंध में एक पत्र भी मुख्य सचिव को सौंपा है, जिसमें दैवीय आपदा से जो विभिन्न मोटर मार्ग व पैदल मार्ग क्षतिग्रस्त हो गए हैं उन्हें शीघ्र बनाने की मांग की गई है। उन्होंने मुख्य सचिव को अवगत कराया कि आपदा से घनसाली विधानसभा क्षेत्र में जो पुल बह गये है, उनका पुनर्निर्माण किया जाए।
विधायक शक्तिलाल शाह ने क्षेत्र की वस्तुस्थिति से मुख्य सचिव को अवगत कराते हुए उनके विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य व शिक्षा व्यवस्था ठीक कराने की मांग की है। उन्होंने सार्वजनिक सम्पत्ति के मरम्मत, पुनः निर्माण , सुरक्षात्मक उपायों , दीर्घकालीन विस्तृत योजनाओं को स्वीकृति प्रदान करने के विषय में भी अवगत कराया। इस दौरान घनसाली विधानसभा के लिए विशेष बजट का प्रावधान करने सम्बन्धित चर्चा की गई।
इसके बाद विधायक शक्तिलाल जी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर कहा कि प्रदेश के यशस्वी माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी के नेतृत्व में प्रदेश में विभिन्न क्षेत्रों में दैविय आपदा से निपटने के लिए बेहतर उपाय किए जा रहे हैं। विधायक जी ने कहा कि मेरा प्रयास है कि घनसाली विधानसभा के आम जनमानस का जीवन सरल एवं सुगम बने। इसलिए रात दिन प्रयासरत हूं।