ADVERTISEMENT
मुंबई। उत्तराँचल फ्रैंड्स आर्गेनाइजेशन (UFO) द्वारा आयोजित और मूवी मैजिक द्वारा प्रदर्शित नंदादेवी उत्सव (कलश यात्रा एवं सांस्कृतिक संध्या) का आयोजन 28 सितंबर 2025 सायं 5 बजे से जुहू, मिलेनियम क्लब में किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण मां नंदा देवी की भव्य कलश यात्रा है।
इस सांस्कृतिक संध्या में उत्तराखंडी लोकगायक श्री रमेश बाबू गोश्वामी, लोक गायक देवकीनंदन कांडपाल, सरिता पौड़ेल, प्रदीप रावत, रत्ना कुँवर और मोहित जोशी अपनी रंगारंग प्रस्तुति देंगे। आयोजकों ने सभी उत्तराखंड के प्रवासियों से इस उत्सव की शोभा बढ़ाने की अपील की है।