टिहरी। आज बुधवार को जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पं.) नितिका खण्डेलवाल ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत विकासखण्ड थौलधार का स्थनीय निरीक्षण किया। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान केंद्र में सभी बूथ, आपदा कंट्रोल रूम, सीसीटीवी कैमरा, मतपेटियां, स्ट्रांग रूम और खाने आदि की व्यवस्थाओं की जानकारी ली।
उन्होंने स्ट्रांग रूम के निरीक्षण के दौरान सभी प्रकार की व्यवस्था का जायजा लेते हुए 121 बूथ की मतपेटियां रखने की जगह को सुनिश्चित करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान डीएसओ मनोज डोभाल ने बताया कि मतदान कार्मिकों हेतु खाने की सुचारू व्यवस्था की गई है और सभी को समय से भोजन दिया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान डीडीओ मो. असलम, आरओ प्रशान्त भारद्वाज, बीडीओ स्नेह नेगी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।