-गोविंद आर्य
घनसाली । उत्तराखंड में त्रिस्तरीय चुनाव 2025 के पहले चरण का प्रचार अब अंतिम दौर में पहुंच गया है। 24 को यहां मतदान होना है। टिहरी जनपद की हिंदाव की हडियाणा मल्ला और अखोड़ी जिला पंचायत सीट चुनाव की घोषणा के बाद से ही चर्चा में है। अखोडी सीट से 7 प्रत्याशियों के नामांकन निरस्त होने से यह सीट राज्य की सबसे हॉट सीट बनकर सुर्खियों में रही है। फिलहाल अखोडी सीट से निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सोना सजवाण जी के सामने कोई उम्मीदवार नहीं होने के कारण वह निर्विरोध सदस्य बन चुकी हैं।
हालांकि इस सीट से जिन उम्मीदवारों के नामांकन खारिज हुए हैं वे कुछ माननीय उच्च न्यायालय की शरण में हैं। त्रिस्तरीय चुनाव में अब रोचक मुकाबला हिंदाव की हडियाणा मल्ला सीट पर हो रहा है। यहां युवा नेता विक्रम घनाता (Vikram Ghanata), पूर्व जिला पंचायत सदस्य रघुवीर रावत (Raghuveer Singh Rawat) और रिटायर्ड सैनिक डॉ. राकेश थपलियाल (Dr. Rakesh Thapliyal) चुनाव मैदान में हैं।
हडियाणा मल्ला सीट पर चुनाव प्रचार में तीनों प्रत्याशियों ने पूरे दमखम के साथ ताल ठोंक रखी है। हालांकि सोशल मीडिया पर मिल रही जानकारी के मुताबिक निर्दलीय प्रत्याशी गुड्डू घनाता को क्षेत्रवासियों का भारी समर्थन मिल रहा है। विक्रम घनाता (गुड्डू घनाता) पहली बार जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ रहे हैं। इससे भी क्षेत्रवासियों की अन्य उम्मीदवारों की तुलना में उनसे ज्यादा अपेक्षाएं हैं। यह इसलिए भी कि विक्रम घनाता क्षेत्र हित के मुद्दों पर पिछले एक दशक से सतत सक्रिय हैं और क्षेत्र के स्कूलों में शिक्षकों की कमी आदि मुददे पर हमेशा दलगत राजनीति से ऊपर उठकर मुखर रहे हैं।
सतत सक्रियता का मिल रहा लाभ
इसके अलावा पिछले साल जब क्षेत्र में गुलदार ने तीन बच्चों को निवाला बना दिया था और बच्चों की सुरक्षा खतरे में पड़ गई थी, ऐसे दौर में सबसे मुखर आवाज उठाकर विक्रम घनाता ने अपने स्तर पर सराहनीय प्रयास किये थे। अखोडी इंटर कालेज के अभिभावक संघ के अध्यक्ष विक्रम सिंह घनाता क्षेत्र में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा के मुद्दों पर सतत सक्रिय रहे हैं। हालांकि भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से ताल्लुक रखने वाले विक्रम घनाता को भारतीय जनता पार्टी ने अधिकृत उम्मीदवार घोषित नहीं किया है और वो निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं। इससे क्षेत्र की जनता उन्हें भरपूर प्रेम दे रहे हैं।
रघुवीर सिंह रावत अस्वस्थ, समर्थकों के भरोसे प्रचार
हडियाणा मल्ला सीट से पूर्व में जिला पंचायत सदस्य रह चुके श्री रघुवीर सिंह रावत भी एक बार फिर चुनाव मैदान में हैं। हालांकि नामांकन कराने के बाद उनकी तबियत नासाज हो गई और उन्हें देहरादून अस्पताल में भर्ती होना पड़ा है। इससे उनके प्रचार अभियान को झटका लगा है और प्रचार की दौड़ में वे पिछड़ते नजर आ रहे हैं। स्थानीय लोग भी अब वोट से ज्यादा उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंता जता रहे हैं और उन्हें चुनाव तो आते जाते रहेंगे, लेकिन स्वास्थ्य का ख्याल रखने की सलाह दे रहे हैं। अस्पताल में इलाज कराने के बाद वे अब घर पर स्वास्थ्यलाभ ले रहे हैं और उन्होंने एक सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर लोगों से वोट की अपील की है। उनकी अस्वस्थ्यता के बावजूद उनके समर्थकों का हौसला बुलन्द है। रघुवीर सिंह रावत हिंदाव क्षेत्र की बुलन्द आवाज रहे हैं, लेकिन पिछले एक दशक से सड़क, शिक्षा, पेयजल की बुनियादी सुविधाओं के ठेके आदि की व्यस्तता के कारण जनहित के मुद्दों पर उतना मुखर नहीं रहे हैं। रघुवीर सिंह रावत जी को भी भाजपा पृष्ठभूमि से होने के बावजूद पार्टी का अधिकृत प्रत्याशी घोषित नहीं किया गया है।
जगदी समिति के प्रबंधक की मुहर वाला नमूना पत्र वायरल !
चुनाव प्रचार के शोर के बीच शुक्रवार को एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें क्षेत्र के ही जिला पंचायत सदस्य रह चुके श्री कुंवर सिंह कुंवर ने रघुवीर सिंह का समर्थन करते हुए 18 गांव के अंदर के उम्मीदवार को ही वोट देने की अपील की है। हालांकि लोगों ने इस वीडियो को इसलिए खारिज कर दिया कि कोई भी प्रत्याशी 18 बूथ से बाहर की मतदाता सूची से नहीं है। रविवार को अंदर-बाहर की इस बयानबाजी में आखिरी मुहर नौजुला जगदी समिति के प्रबंधक ने लगा दी। विक्रम घनाता के चुनाव निशान पर जगदी समिति के प्रबंधक की मुहर लगा यह पत्र क्षेत्र के व्हाट्सएप ग्रुप में तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि इस पत्र की पुष्टि करने की कोशिश की गई तो पता चला यह सिर्फ मानवीय भूल थी। समिति से जुड़े अन्य पदाधिकारियों ने बताया इस बारे में प्रबन्धक जी ने अपनी गलती स्वीकार कर ली है। उन्होंने इसके लिए मां जगतम्बा से क्षमा याचना की है।
डॉ. राकेश थपलियाल: इस सीट से सेवानिवृत्त डॉ. राकेश थपलियाल भी मैदान में हैं और जोरशोर से प्रचार अभियान में जुटे हैं। डॉ. राकेश थपलियाल मूलत: अंथवाल गांव से हैं और यह ग्राम सभा हिंदाव की हडियाणा मल्ला सीट के चुनाव परिणाम को किसी भी दिशा में ले जाने का वजूद रखती है। अगर डॉ. राकेश थपलियाल को अपने गांव के लोगों ने पसन्द किया तो यह हडियाणा मल्ला की सीट के चुनाव मुकाबले को रोचक बना देगी। हालांकि क्षेत्र में पहली बार राजनीतिक दस्तक से डॉक्टर थपलियाल को क्ष्रेत्र की जनता कितना प्यार देगी यह चुनाव परिणाम के बाद ही पता चलेगा।
पोस्टर फाड़ने की घटनाओं की बुद्धिजीवियों ने की आलोचना
वहीं जैसे जैसे चुनाव प्रचार अपने अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ रहा है कुछ असामाजिक तत्व प्रत्याशियों के पोस्टरों को निशाना बना रहे हैं। इनमें जिला पंचायत प्रत्याशी विक्रम घनाता, क्षेत्र पंचायत के प्रत्याशी मामराज और पुरुषोत्तम के पोस्टर फाड़ने का मामला सामने आया है। क्षेत्र के लोगों ने ऐसी हरकत करने वालों की कड़ी निंदा की है। बता दें कि पंगरियाणा क्षेत्र पंचायत सीट पर मथकुड़ी में सीएससी सेंटर चलाने वाले पुरुषोत्तम सहित कुल तीन प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे हैं। इनमें ममराज शाह और विपन जायसवाल चुनाव मैदान में हैं। इस सीट पर ममराज शाह जहां अपने डिजिटल प्रचार प्रसार के माध्यम से लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं, वहीं पुरुषोत्तम की क्षेत्र में लोकप्रियता का लाभ उन्हे मिल रहा है। स्थानीय जानकारों के मुताबिक दोनों उम्मीदवार डिजिटल प्रचार के मोर्चे पर एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। जबकि अन्य उम्मीदवार विपिन जायसवाल डोर टू डोर प्रचार को प्राथमिकता दे रहे हैं। किस प्रचार माध्यम को जनता ने कितना पसन्द किया यह चुनाव परिणाम आने के बाद ही पता चलेगा।
सभी प्रत्याशियों के समर्थकों से मेरा अनुरोध है कि कृपया किसी के पोस्टर बैनर न फाड़ें। इससे जनता के दिल में ज्यादा जगह नहीं बन जाएगी। चुनाव में भाईबंदी के नाते इंसानियत का ध्यान रखें।
-पुरुषोत्तम, प्रत्याशी क्षेत्र पंचायत वार्ड, पंगरियाणा