घनसाली। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सोना देवी सजवाण इस बार अखोडी क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ेंगी। भारतीय जनता पार्टी की उत्तराखंड त्रिस्तरीय चुनाव के लिए जारी अधिकृत जिला पंचायत सदस्यों की सूची में श्रीमती सोना सजवाण जी को अखोडी से पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया गया है।
इस सीट से श्रीमती सोना देवी सजवाण एक बार प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। हालांकि पिछले चुनाव यानी वर्ष 2019 में अखोडी से श्री रघुवीर सजवाण जी जिला पंचायत सदस्य चुने गए थे। श्रीमती सोना सजवाण जी 2019 के चुनाव में हड़ियाना मल्ला वार्ड से निर्विरोध निर्वाचित हुईं थीं। इस चुनाव में भी माना जा रहा था कि निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष हड़ियाना मल्ला सीट से ही चुनाव लड़ेंगी, लेकिन इस बार उन्होंने अखोडी की सीट से चुनाव लड़ने का फैसला किया है। उनके अखोडी से चुनाव लड़ने को लेकर तरह तरह की अटकलें शुरू हो गईं हैं।
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक अब इस बात की चर्चा ने जोर पकड़ लिया है कि पिछले चुनाव में हिंदाव की हड़ियाना मल्ला की सीट की तरह ही अखोडी से जो प्रत्याशी दावेदारी जता चुके हैं, क्या वे अब श्रीमती सोना सजवाण का समर्थन करेंगे? कितने प्रत्याशी चुनाव मैदान में डटे रहेंगे, फिलहाल यह कहना मुश्किल है। यह चर्चा इसलिए भी जोर पकड़ रही है कि ज्यादातर प्रत्याशियों ने अखोडी से श्रीमती सोना सजवाण को उम्मीदवार घोषित होने से पहले दावेदारी पेश की थी।
इस सीट से युवा समाजसेवी विक्रम घनाता के समर्थकों ने विक्रम घनाता की दावेदारी के पोस्टर सोशल मीडिया पर जारी किए थे, इससे माना जा रहा था कि सजवाण दम्पति किसी दूसरी सीट से लड़ेंगे। लेकिन भाजपा की सूची आने से अब यह साफ हो गया है कि श्रीमती सोना सजवाण अखोडी से ही ताल ठोकेंगी।
बता दें कि श्रीमती सोना सजवाण के समर्थक हिंदाव की हड़ियाना सीट से ही उनकी उम्मीदवारी की उम्मीद कर रहे थे। लेकिन हिंदाव क्षेत्र के कई दावेदार इस बार अंदरखाने स्थानीय उम्मीदवार के नाम पर निर्विरोध निर्वाचन के पक्ष में नहीं थे। वहीं बुधवार को जारी की गई भाजपा के अधिकृत उम्मीदवारों की सूची में पार्टी ने हड़ियाना मल्ला वार्ड से किसी भी प्रत्याशी को अधिकृत नहीं किया है। क्षेत्र की जनता को उम्मीद थी कि युवा नेता विक्रम घनाता को पार्टी अपना उम्मीदवार बनाएगी। लेकिन पार्टी के ही अन्य दावेदारों के हुंकार भरने से इस सीट पर अंतर्कलह से बचने की कोशिश की गई है।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, अखोडी सीट से ज्यादा लोग दावेदारी इसलिए कर रहे थे, क्योंकि उन्हें इस बार इस सीट से सजवाण दम्पति के लड़ने की उम्मीद नहीं थी। लेकिन अब पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जी के मैदान में भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी घोषित होने से पूरी तसवीर साफ हो गई है। वहीं, श्रीमती सोना सजवाण ने उन्हें पार्टी का अधिकृत उम्मीदवार बनाने के लिए भाजपा के शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया है।
अखोडी के मतदाता मुझे भरपूर समर्थन देंगे: सोना सजवाण
मेरे लिए पूरा जनपद अपने घर जैसा है। भारतीय जनता पार्टी ने मुझे इस बार अखोडी वार्ड क्रमांक 29 से अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया है। मुझे पूरा भरोसा है अखोडी के मतदाता मुझे अपना भरपूर समर्थन देंगे।
–श्रीमती सोना सजवाण, निवर्तमान, जिला पंचायत अध्यक्ष, टिहरी गढ़वाल।