घनसाली. जनपद टिहरी गढ़वाल के विकास खंड भिलंगना के देवोजीत रावत ने फील्ड आर्चरी एसोसिएशन आफ इंडिया द्वारा महाराष्ट्र में आयोजित तीरंदाजी (archery) में कांस्य पदक हासिल किया है. इस आयोजन में प्रथम स्तर पर हरियाणा, दूसरे पर महाराष्ट्र और तीसरे स्थान पर उत्तराखंड ने यह प्रतियोगिता जीती है.
देवोजीत उत्तराखंड के डीएसबी कालेज ऋषिकेश में 9वीं कक्षा का छात्र है और मूल रूप से भिलंगना घाटी के घुत्तू का रहने वाला है. अपने बेटे की इस उपलब्धि पर भिलंगना घाटी के लोगों में खुशी की लहर है.
देवोजीत को तीरंदाजी में कास्य पदक पर लक्ष्य भेदने में कामयाब रहने पर सामाजिक प्रतिनिधि श्री भजन रावत खुशी जाहिर करते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं. वहीं जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सीता रावत जी ने भी देवोजीत के उज्जवल भविष्य की कामना कर भिलंगना घाटी की इन प्रतिभाओं को खोज कर एक मंच प्रदान करने की आवस्यकता पर बल दिया है.












