1- आज निर्भया के दोषियों को फांसी पर लटकाया गया.
निर्भया का केस अधिवक्ता सीमा कुशवाह ने लड़ा
2- मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने प्रेस कांफ्रेस में अपने इस्तीफे का ऐलान कर दिया, 15 महीने पहले ही कमलनाथ मुख्यमंत्री बने थे.
3- देशभर में कोरोना का प्रकोप जारी है,
कोरोना वायरस मरीजों की संख्या देश में 209 के पार पहुंच गई. यूपी में 4 और लोग संक्रमित बताए गए हैं.
4- प्रधानमंत्री जी के जनता कर्फ्यू की अपील को भारी सर्मथन, बॉलीवुड, खेल जगत का भी साथ.
5-मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत जी ने कहा सहयोग करें
6- रेलवे, SSC और इन अन्य विभागों में बंपर वैकेंसी, निकली गई हैं
7- मुंबई में एसी लोकल आज से बंद
8- बड़ी संख्या में होटल रेस्टोरेंट बंद,
उत्तराखंड की ट्रेनों में बड़ी भीड.
9- कोरोना में उत्तराखंड में 3 मामले
10- महाराष्ट्र में 52 मामले बताए जा रहे हैं.
महाराष्ट्र में कोरोना बाधितों की संख्या
पुणे – 21
मुंबई – 12
नागपूर – 4
यवतमाल – 3
कल्याण – 3
नवी मुंबई – 3
रायगड – 1
ठाणे – 1
अहमदनगर – 2
औरंगाबाद – 1
रत्नागिरी- 1