नवीमुंबई. उत्तराखंड सरकार द्वारा वाशी में बनाए गए उत्तराखंड भवन का लोकार्पण 15 जनवरी को मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्रसिंह रावत जी व महाराष्ट्र के राज्यपाल श्री भगतसिंह कोश्यारी जी करेंगे. राज्य संपत्ति विभाग के अधिकारी श्री ओ.पी. बडोनी ने बताया कि उत्तराखंड के अतिथियों और मुंबई के सैकड़ों प्रवासियों की उपस्थति में मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर उत्तराखंड भवन का लोकार्पण समारोह प्रातः 11 बजे उत्तराखंड भवन वाशी में आयोजित किया गया है.
उत्तराखंड सरकार के वरिष्ठ अधिकारी रहेंगे उपस्थित
श्री बडोनी ने कहा कि नवनिर्मित भवन के लोकार्पण समारोह में उत्तराखंड सरकार के वरिष्ठ अधिकारी मुख्य सचिव श्री उत्पल कुमार, सचिव राज्य संपत्ति विभाग श्री अरविंद ह्यांकी, राज्य संपत्ति अधिकारी श्री प्रदीप रावत, मुख्यमंत्री के ओएसडी श्री विनीत सिंह बिष्ट जी सहित कई प्रमुख लोग उपस्थित रहेंगे. इस अवसर पर भाजपा के स्थानीय विधायक श्री गणेश नाईक, बेलापुर की भाजपा विधायक श्रीमती मंदाताई म्हात्रे, नवीमुंबई के महापौर श्री जयवंत सुतार आदि भी अतिथि के रूप में समारोह में शिरकत करेंगे.
उत्तराखंडियों की भावनाओं का प्रतीक है उत्तराखंड भवन
श्री बडोनी ने कहा कि यह लोकार्पण समारोह राज्य संपत्ति विभाग उत्तराखंड व लोक निर्माण विभाग संयुक्त रूप से कर रहा है, जिसमें नवी मुंबई में बना उत्तराखंड भवन (राज्य अथिति गृह एवं एम्पोरियम) जनता को समर्पित होगा. राज्य संपत्ति विभाग के अधिकारी श्री चंद्रशेखर लिंगवाल ने भवन के लोकार्पण समारोह में भारी संख्या में सम्मिलित होने की अपील प्रवासी उत्तराखंडियों से की है.
- लिंगवाल ने कहा कि लोकार्पण समारोह के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है, जिसमें उत्तराखंडी लोक कलाकार रंगारंग प्रस्तुति देंगे.
- उल्लेखनीय है कि वाशी में बना उत्तराखंड भवन प्रवासी उत्तराखंडियों की भावनाओं का प्रतीक रहा है.
- प्रवासियों की भावनाओं का उत्तराखंड भवन अब 15 जनवरी से सरकार की अनुमति से निर्धारित कार्यक्रमों के लिए उपलब्ध होगा.